भारतीय-अमेरिकी दंपती और उनके किशोर बेटे को डबलिन, ओहायो स्थित उनके घर पर मृत पाया गया है। तीनों की मौत गोली लगने से हुई है। पुलिस मृत्यु का कारण पता लगाने में जुटी है। दंपती और उनके बेटे की हत्या हुई या यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय मूल के राजन राजाराम (54), शांतिलता राजन (51) और उनके बेटे अनीष राजाराम (19) के शव 18 जनवरी को उनके घर में मिले। परिवार के एक जानने वाले ने उनकी खैरियत जानने के लिए फोन किया था लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इसके बाद उसने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में शव मिले।