भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहली बार वीर बाल दिवस मनाया और सिख के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदानों को याद किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
#VeerBalDiwas was observed in @IndianEmbassyUS to pay tribute to the Sahibzades. Cd’A @ranganathan_sr,in her remarks,alluded to the unparalleled sacrifices made by the Sahibzades. 🇮🇳Diaspora & students particptd & also viewed the digital exhibition on the lives of the Sahibzades. pic.twitter.com/TrbEjDcXJv
— India in USA (@IndianEmbassyUS) December 26, 2022
इस साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास परिसर में सोमवार को आयोजित समारोह में चारों साहिबजादों के जीवन पर एक डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई।