'द वैक्सीन वॉर' फिल्म को अमेरिका में क्यों मिल रही इतनी सराहना!
विवेक अग्निहोत्री इस वक्त 'इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर, यूएसए' पर हैं और विभिन्न शहरों में चुनिंदा दर्शकों के सामने अपनी नवीनतम फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इसी दौरे के दौरान उन्हें वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में भारतीय-अमेरिकियों से खड़े होकर सराहना मिली।