न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में एक युवा भारतीय-अमेरिकी उद्यमी की घर में आग लग जाने से जलकर मौत हो गई। इस घटना में 32 वर्षीय तान्या बथिजा के अलावा उनके पालतू कुत्ते की भी जान चली गई। घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि परिजन और पुलिस काफी प्रयासों के बावजूद अंदर नहीं घुस पाए। जब तक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आकर तान्या को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
डिक्स हिल्स इलाके में तान्या बथिजा जाना-पहचाना नाम थीं। वह सफल उद्यमियों में से एक थी। एकाउंटिंग और फाइनैंस में एमबीए करने के बाद हाल ही में उन्होंने लॉन्ग आइलैंड के बेलपोर्ट में डंकिन डोनट्स का आउटलेट खोला था। उनके पिता गोविंद बथिजा एक बिजनेसमैन और कम्युनिटी लीडर हैं। गोविंद के घर के पीछे कॉटेज में तान्या रहती थीं।