Skip to content

गोल्डन गेट ब्रिज से भारतवंशी लड़के ने लगाई छलांग, अब तक 2000 लोग दे चुके जान

समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश में गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है। ब्रिज रेल फाउंडेशन के अनुसार, पिछले साल इस पुल से कूदकर 25 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

Photo by Min Xu / Unsplash

भारतीय मूल के एक अमेरिकी लड़के ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर गोल्डन गेट ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई है। उसके माता-पिता और अमेरिकी तटरक्षक के अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता पुल के ऊपर मिला है। वह 12वीं क्लास में पढ़ता था।

Golden Gate Bridge
गोल्डन गेट ब्रिज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के दोनों छोर को जोड़ता है। Photo by JD Gipson / Unsplash

अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि छात्र ने मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से छलांग लगाई थी। तटरक्षकों के अनुसार पुल से किसी व्यक्ति के कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने खोज एवं बचाव अभियान चलाया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest