भारतीय मूल के एक अमेरिकी लड़के ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर गोल्डन गेट ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई है। उसके माता-पिता और अमेरिकी तटरक्षक के अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता पुल के ऊपर मिला है। वह 12वीं क्लास में पढ़ता था।
अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि छात्र ने मंगलवार शाम करीब चार बजकर 58 मिनट पर पुल से छलांग लगाई थी। तटरक्षकों के अनुसार पुल से किसी व्यक्ति के कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने खोज एवं बचाव अभियान चलाया।