भारतीय-अमेरिकी आर्ट डीलर सुभाष कपूर को भारत में तमिलनाडु की अदालत ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है। करीब 14.3 करोड़ डॉलर मूल्य की मूर्तियों-कलाकृतियों की चोरी और अवैध व्यापार के मामले में कपूर को ये सजा सुनाई गई है।
तमिलनाडु पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट के बताया गया कि कपूर ने तमिलनाडु के अरियालुर जिले के श्री वरदराजा पेरुमल मंदिर से 19 मूर्तियां चुराने की साजिश रची थी। बाद में इनकी तस्करी करके मैनहट्टन कलादीर्घा में बेच दिया था। कपूर के पांच साथियों- संजीवी अशोकन, मारीचामी, पैकिया कुमार, श्रीराम उर्फ उलागु और पार्थिबन को भी इसी अपराध में 10 साल की कैद की सजा दी गई है।