Skip to content

खौफनाक अंजाम भुगतने की दी थी धमकी, स्नातक छात्र अरविन गिरफ्तार

आरोपी पूर्व छात्र ने अपने संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी देते हुए कहा था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह बच्चों की हत्या कर देगा और उनके मांस को बर्गर की मीट में छिपा देगा। पुलिस ने 32 साल के आरोपी छात्र अरविन राज माथुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Photo by Sean Lee / Unsplash

अमेरिका के मैडिसन में यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन के भारतीय मूल के एक पूर्व स्नातक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व छात्र ने अपने संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी दी थी। आरोप है कि उसने ईमेल से भेजी धमकी में कहा था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह बच्चों की हत्या कर देगा और उनके मांस को बर्गर की मीट में छिपा देगा।

इस मामले में जैक्सन काउंटी, ग्रास लेक के रहने वाले 32 साल के आरोपी अरविन राज माथुर को पिछले शुक्रवार को डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया और उन्हें अस्थायी रूप से बिना बॉन्ड के रखा गया है। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार मानव विज्ञान विभाग में स्नातक के पूर्व छात्र अरविन माथुर पर अमेरिका के बाहर से ईमेल भेजकर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने विस्कॉन्सिन के नौ लोगों को अमेरिका के बाहर से धमकी दी थी।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार विभाग के एक प्रोफेसर ने शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ने दो और लोगों को ईमेल से धमकी दी थी और उनके बच्चों की हत्या की बात कही थी। प्रोफेसर का कहना है कि माथुर ने कथित तौर पर कहा था जल्दी से पुलिस और वकील को बुलाओ, नहीं तो उनके बच्चों को मारकर उनके मांस को बर्गर के मीट में मिलाकर छिपा दूंगा।

अरविन पर कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को एक और ईमेल भेजने का भी आरोप है, जिसमें लिखा गया है कि हम तुम्हारी बेटियों को मारने जा रहे हैं। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार उस व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि उसे ईमेल परेशान करने वाला लगा और वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डरा हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से माथुर के ईमेल का डेटाबेस हासिल किया। पता चला कि पिछले महीने उसने इसी आईडी से अन्य लोगों को ईमेल भेजे थे। बचाव पक्ष की वकील अमांडा बाशी का कहना है कि माथुर निर्दोष है। हम आगे की टिप्पणी के लिए भविष्य की कार्यवाही का इंतजार करेंगे।

IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #indian_origine #crime #arrest

Comments

Latest