ओहायो में रहने वाले एक भारतीय-अमेरिकी को एक करोड़ डॉलर के क्रिप्टोकरंसी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को क्रिप्टोकरंसी का विशेषज्ञ बताते हुए निवेशकों को मुनाफे का झांसा देकर पैसे की उगाही की थी। न्याय विभाग ने मीडिया को बताया कि रत्नकिशोर गिरि (27) को क्रिप्टोकरंसी स्कीम घोटाले से जुड़े आपराधिक आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोप-पत्र के अनुसार निवेशकों को झांसा देकर उनसे कम से कम एक करोड़ डॉलर की रकम जमा की गई थी। गिरि ने निवेशकों को प्रलोभन दिया कि रकम लगाने पर उन्हें अच्छा-खासा लाभ होगा और इसमें उनके मूल धन को भी कोई नुकसान नहीं होगा। गिरि खुद को बिटकॉइन डेरिवेटिव ट्रेडिंग में विशेषज्ञ बताता था। उसने निवेशकों को यह भरोसा भी दिलाया था कि इस काम में उनका मुनाफा तय है।