Skip to content

क्रिप्टोकरंसी घोटाले में भारतीय अमेरिकी गिरफ्तार, एक्सपर्ट बनकर देता था झांसा

आरोप-पत्र के अनुसार निवेशकों को झांसा देकर कम से कम 1 करोड़ डॉलर की रकम जमा की गई थी। रत्नकिशोर गिरि ने निवेशकों को प्रलोभन दिया था कि रकम लगाने पर उन्हें अच्छा-खासा लाभ होगा और उनके मूल धन को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

ओहायो में रहने वाले एक भारतीय-अमेरिकी को एक करोड़ डॉलर के क्रिप्टोकरंसी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को क्रिप्टोकरंसी का विशेषज्ञ बताते हुए निवेशकों को मुनाफे का झांसा देकर पैसे की उगाही की थी। न्याय विभाग ने मीडिया को बताया कि रत्नकिशोर गिरि (27) को क्रिप्टोकरंसी स्कीम घोटाले से जुड़े आपराधिक आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Ethereum coins placed on pink crystals
निवेशकों को झांसा देकर कम से कम 1 करोड़ डॉलर की रकम जमा की गई थी। Photo by Traxer / Unsplash

आरोप-पत्र के अनुसार निवेशकों को झांसा देकर उनसे कम से कम एक करोड़ डॉलर की रकम जमा की गई थी। गिरि ने निवेशकों को प्रलोभन दिया कि रकम लगाने पर उन्हें अच्छा-खासा लाभ होगा और इसमें उनके मूल धन को भी कोई नुकसान नहीं होगा। गिरि खुद को बिटकॉइन डेरिवेटिव ट्रेडिंग में विशेषज्ञ बताता था। उसने निवेशकों को यह भरोसा भी दिलाया था कि इस काम में उनका मुनाफा तय है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest