अमेरिका में वॉलमार्ट के एक स्टोर में मंगलवार को पहली बार भारत में बनाई गई साइकिल लॉन्च की गई। इस मौके पर शामिल हुए भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने खुशी जाहिर की। भारतीय राजदूत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साइकिल की तस्वीर के साथ एक संदेश पोस्ट किया। संधू ने लिखा, 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड।'
Make in India, Make for the World!
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) December 12, 2023
Delighted to witness the launch of Walmart 🇺🇸 first made in 🇮🇳 bicycles, manufactured by #HeroCycles #Ludhiana. pic.twitter.com/DMYVpt46DF
संधू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'अमेरिका में वॉलमार्ट के स्टोर में पहली बार मेड-इन इंडिया साइकिल के लॉन्च होने पर खुशी हो रही है।' साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस साइकिल को भारत के लुधियाना में स्थित हीरो साइकिल कंपनी द्वारा बनाया गया है।
वॉलमार्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत में निर्मित पहली साइकिल देश में त्योहारी सीजन से पहले अमेरिका के चुनिंदा स्टोरों पर पहुंच रही हैं। यह पहल 2027 तक भारत से अपने निर्यात को तीन गुना बढ़ाकर 10 अरब डॉलर सालाना करने के कंपनी के प्रयासों का हिस्सा है। बता दें, भारत की जाने माने हीरो इकोटेक लिमिटेड ने वॉलमार्ट के लिए एक 'क्रूजर-स्टाइल' बाइक तैयार की है।
अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा कि उसने कंपनी की साइकिल पेशकश का विस्तार करने के लिए हीरो इकोटेक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। हीरो इकोटेक ने कॉनकॉर्ड ब्रांडिंग के साथ एक 'क्रूजर-स्टाइल' बाइक तैयार की है, जो वयस्क पुरुषों और महिलाओं के लिए उपलब्ध है। वॉलमार्ट के स्टोर में बिकने वाली नई क्रूजर का 90 प्रतिशत से अधिक कच्चा माल भारत से मंगाया गया है।
वॉलमार्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सोर्सिंग) एंड्रिया अलब्राइट का कहना है कि वॉलमार्ट ग्राहकों द्वारा उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में भारत अच्छी स्थिति में है। हम हीरो इकोटेक के साथ अपनी साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। यह सहयोग दुनिया भर में आर्थिक विकास में योगदान देते हुए हमारे काम को आगे बढ़ाता है।
उल्लेखनीय है कि वालमार्ट ने 2019 में वालमार्ट वृद्धि पहल भी शुरू की थी, जिसका उद्देश्य करीब 50,000 एमएसएमई को आधुनिक बनाने, बढ़ाने और उनकी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करके मेक इन इंडिया पहल में योगदान देना है।