Skip to content

इस दक्षिण अमेरिकी देश का पूरा डेयरी सेक्टर संभालेगा भारत, राष्ट्रपति ने दी हरी झंडी

गुयाना के राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री से कहा कि हम चाहते हैं कि भारत गुयाना का पूरा डेयरी सैक्टर संभाले ताकि अमेरिका समेत गुयाना के अन्य पड़ोसी देशों को भारत और गुयाना मिलकर डेयरी उत्पादों का निर्यात करे।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने भारत को देश का पूरा डेयरी सेक्टर सौंपने का फैसला किया है। गुयाना के राष्ट्रपति गुरुवार को भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले जहां उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के जरिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों देशों के बीच अगले महीने तक एमओयू पर दस्तख्त करने का फैसला लिया गया।

इरफान अली ने कहा कि भारत कुशल मानव संसाधन, उन्नत प्रौद्योगिकी और नीतिगत निर्णय लेने के मामलों में एक ग्लोबल पावर बनकर उभरा है।

भारत सरकार गुयाना में नारियल, चावल, चीनी और डेयरी में तकनीकी सहायता देने के अलावा स्किल्ड वर्कर्स भी मुहैया कराएगी। बातचीत में भारत के कृषि मंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति से कहा कि गुयाना के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध इसलिए भी गहरे हो जाते हैं क्योंकि गुयाना में लगभग 40 फीसदी भारतीय प्रवासी बसते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest