प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने भारत को देश का पूरा डेयरी सेक्टर सौंपने का फैसला किया है। गुयाना के राष्ट्रपति गुरुवार को भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले जहां उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के जरिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद दोनों देशों के बीच अगले महीने तक एमओयू पर दस्तख्त करने का फैसला लिया गया।
भारत सरकार गुयाना में नारियल, चावल, चीनी और डेयरी में तकनीकी सहायता देने के अलावा स्किल्ड वर्कर्स भी मुहैया कराएगी। बातचीत में भारत के कृषि मंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति से कहा कि गुयाना के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध इसलिए भी गहरे हो जाते हैं क्योंकि गुयाना में लगभग 40 फीसदी भारतीय प्रवासी बसते हैं।