भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना (रोहित खन्ना) का कहना है कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी को परिभाषित कर सकते हैं। प्रमुख दैनिक अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने बड़े से लेख में कहा था कि यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया भारत को उभरते हुए देखेगी। उसी लेख का हवाला देते हुए खन्ना ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर यह बड़ी बात कही है।
The US-India relationship can define the 21st century. @NYTimesCohen writes beautifully about India’s rising confidence & paradoxes. He ends on a hopeful note that pluralism, etched by Gandhi and Nehru, are an indelible part of its palimpsest. https://t.co/0auPt8tYdC
— Ro Khanna (@RoKhanna) January 2, 2023
रो खन्ना ने कहा कि अमेरिकी दैनिक ने भारत के बढ़ते आत्मविश्वास और विरोधाभासों के बारे में बहुत 'खूबसूरती' से लिखा है। लेख इस उम्मीद के साथ समाप्त होता है कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू द्वारा रचा गया बहुलवाद भारत की झलक का एक अमिट हिस्सा है।