भारत और अमेरिका अनेक स्तरों पर अपने संबंधों में मजबूती ला रहे हैं। नए-नए क्षेत्रों में मजबूत संबंधों का विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में दोनों देश 4 और 5 जून को रणनीतिक व्यापार वार्ता की पहली बैठक आयोजित करेंगे जिसमें निर्यात नियंत्रण को सुव्यवस्थित करके और उच्च-तकनीकी वाणिज्य को बढ़ाकर महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकी (iCET) पर पहल के परिणामों को लागू किया जाएगा। दोनों देशों के बीच तकनीकी हस्तांतरण की सुविधा भी इसी का हिस्सा है।

दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच पहली iCET वार्ता 31 जनवरी को हुई थी और सामरिक व्यापार बैठक आयोजित करने का निर्णय तब लिया गया जब अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो 10 मार्च को द्विपक्षीय वाणिज्यिक वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए भारत आईं।
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा उद्योग और सुरक्षा के लिए वाणिज्य के अवर सचिव एलन एस्टेवेज से मिलकर रणनीतिक व्यापार संवाद करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून की यात्रा की अंतिम तैयारियों जा जायजा लेने के लिए अगले महीने की शुरुआत में अमेरिका की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात व्हाइट हाउस में प्रस्तावित है।
वैसे दोनों नेताओं के बीच इससे पहले भी भेंट होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी जापान में 19 से 21 मई के बीच होने वाली G-7 बैठक के लिए जाने वाले हैं जहां उनकी बाइडेन से मुलाकात होगी। फिर 24 मई को QUAD शिखर सम्मेलन के सिलसिले में दोनों नेता 22 मई को पापुआ न्यू गिनी में पोर्ट मोरेस्बी में सुदूर प्रशांत देशों के महत्वपूर्ण जुड़ाव के हिस्से के रूप में एक-दूसरे से रूबरू होंगे।
इन यात्राओं के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सैन्य समझौतों और आपूर्ति से जुड़े कुछ मामलों पर भी कदमताल होगी। कहा जा रहा है कि अमेरिका भारत को हथियारो से लैस ड्रोन की आपूर्ति के लिए राजी हो गया है ताकि वह नियंत्रण रेखा के आसापास चीन के दुस्साहसों का जवाब दे सके।
#IindiaAmericaTalks #NarendraModi#JosephBiden #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad