भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए एक बार फिर जुट गए हैं। भारत सरकार ने कहा है कि वह एफटीए का मसौदा तैयार करने के लिए ब्रिटेन के साथ ‘ईमानदारी से’ काम कर रही है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘दोनों पक्ष मुक्त व्यापार समझौते पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यह बयान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद आया है जिसमें दोनों ने कथित रूप से इस करार को जल्द पूरा करने की सहमति जताई थी।