भारत और ब्रिटेन 28 फरवरी को यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की शुरुआत करेंगे। इस योजना के लागू हो जाने पर 18 से 30 साल के डिग्रीधारी भारतीय नागरिक 2 साल तक ब्रिटेन में रहकर काम कर सकेंगे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। दोनों देशों के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की वार्ता के बाद यह बयान जारी किया गया है।
इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने किया जबकि ब्रिटिश पक्ष का नेतृत्व स्थायी अवर सचिव, विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय फिलिप बार्टन ने किया। बाद में बार्टन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की।