Skip to content

'भारत-यूके में बहुप्रतीक्षित विदेशी व्यापार समझौता इसी महीने संभव'

दावा किया गया है कि समझौते के 24 चैप्टर पर सहमति बन चुकी है। बाकी दो के लिए बातचीत अंतिम दौर में है। ब्रिटेन का 30 सदस्यीय दल भारतीय अधिकारियों के साथ बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहा है।

एफटीए के लिए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भारत दौरा कर सकते हैं। फाइल फोटो साभार फेसबुक

भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच इसी महीने के अंत तक विदेशी व्यापार समझौता (एफटीए) हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा करते हुए बताया गया है कि दोनों पक्ष भारतीय पेशेवरों के लिए वीजा नियमों सहित प्रमुख मुद्दों पर मतभेद दूर करने में जुटे हैं।

सरकारी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस महीने के आखिरी सप्ताह में नई दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं, उसी दौरान समझौते पर दस्तखत होने की संभावना है।

भारत और ब्रिटेन पिछले साल जनवरी से व्यापक द्विपक्षीय समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। इस द्विपक्षीय समझौते के लिए पिछले साल दिवाली की समयसीमा तक की गई थी लेकिन कुछ मसलों पर बात नहीं बन पा रही थी।

बताया जा रहा है कि भारत सीमित अवधि के लिए यूके जाने वाले कुशल पेशेवरों के लिए अल्पकालिक वीजा पर जोर दे रहा है। वहीं ब्रिटेन भारतीय नागरिकों को दिया जा रहा लगभग एक लाख सालाना वर्क वीजा का मौजूदा कोटा बढ़ाने के लिए अनिच्छुक रहा है।

दावा किया गया है कि समझौते के 24 चैप्टर पर सहमति बन चुकी है। बाकी दो के लिए बातचीत अंतिम दौर में है। ब्रिटेन का 30 सदस्यीय दल भारतीय अधिकारियों के साथ बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहा है।

इस समझौते से भारत को यूके में फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, खाद्य, पेय पदार्थ, तंबाकू, चमड़ा, जूते और चावल जैसी वस्तुओं के निर्यात में वृद्धि की संभावना है। वहीं ब्रिटेन अपने रसायन, मोटर वाहनों, विद्युत उपकरणों, चिकित्सा उपकरणों आदि के लिए भारतीय बाजारों तक बेहतर की उम्मीद कर रहा है।

Comments

Latest