ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके विवादों में आईं गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के साथ भारतीय उच्चायुक्त की मंगलवार को बैठक हुई। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को फोन किया था। बताया जाता है कि दोनों के बीच बातचीत का एजेंडा प्रवास और सुरक्षा के मामले पर केंद्रित था।
प्रवासी भारतीयों को लेकर सुएला की विवादित टिप्पणी के कुछ दिनों के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों की इन मसलों पर बातचीत हुई है। इसी पद पर अपने पिछले कार्यकाल में ब्रेवरमैन ने प्रवासी भारतीयों और उनके ब्रिटेन में ठहरने को लेकर अहसज करने वाली तीखी टिप्पणी की थी। उस पर काफी हंगामा हुआ था।