इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने एक और बड़ी समिट की मेजबानी करने की घोषणा की है। भारत 12-13 जनवरी को 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' करने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया है। वर्चुअल रूप से होने वाली इस समिट की थीम 'यूनिटी ऑफ वॉयस, यूनिटी ऑफ पर्पस' है।
भारत सरकार में फॉरेन सेक्रेट्री विजय क्वातरा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसमें 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी पूरी लिस्ट तैयार नहीं हुई है।