ऑस्ट्रेलिया में जनवरी महीने में ही तीन हिंदू मंदिरों में की गई तोड़फोड़ और उन पर भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारतीय समुदाय और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते खालिस्तानी प्रभाव पर भी चिंता जताई है।
Press Release from @HCICanberra over vandalisation of three Hindu temples in Melbourne.@MEAIndia @dfat @ausgov @cgisydney @cgimelbourne @CGIPerth pic.twitter.com/uyMxzh1TQh
— India in Australia (@HCICanberra) January 26, 2023
कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये घटनाएं भारतीय समुदाय के लिए खतरनाक है। जो नारे लिखे गए, उनमें भारत विरोधी उग्रवादियों का महिमांडन है। ये घटनाएं शांति के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसे बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और विभाजन पैदा करने का प्रयास है।