Skip to content

एरिक गार्सेटी के भारत में 'भेदभाव' के पुराने वीडियो पर MEA ने दिया ये जवाब

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम एरिक गार्सेटी का भारतीय राजदूत के रूप में स्वागत करते हैं। हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हमें बहुआयामी द्विपक्षीय समझौतों को आगे बढ़ाना है।

एरिक गार्सेटी और अरिंदम बागची

भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर एरिक गार्सेटी के नाम पर अमेरिकी सीनेट की मुहर का भारत ने स्वागत किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर एरिक गार्सेटी के पुराने वायरल बयानों और वीडियो का खंडन करते हुए भारत ने अपने रुख को भी स्पष्ट कर दिया है।

बागची ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बयानों को लेकर कहा कि हमें नही लगता कि गार्सेटी के बयान नए हैं।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से की जाने वाली वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान गुरुवार को प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम एरिक गार्सेटी का भारतीय राजदूत के रूप में स्वागत करते हैं। हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हमें बहुआयामी द्विपक्षीय समझौतों को आगे बढ़ाना है।

बागची ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बयानों को लेकर कहा कि हमें नही लगता कि एरिक गार्सेटी के बयान ताजा हैं। ऐसा मालूम पड़ता है कि वायरल वीडियो पुराने हैं। गार्सेटी का यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर गार्सेटी की आलोचना भी हुई थी।

इन वीडियो में गार्सेटी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सदस्य मैरीलैंड के डेमोक्रेट सीनेटर बेन कार्डिन के सामने कथित रूप से कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अलावा मानवाधिकारों और भेदभाव से जुड़े मुद्दे उठाने का दायित्व निभाएंगे। बागची ने कहा कि मानवाधिकारों और भेदभाव को लेकर दुनिया भारत के रुख को बखूबी जानती है।

Comments

Latest