Skip to content

भारत ने कहा इजराइल से भारतीयों को लाना 'बचाव कार्य' नहीं, यह 'मदद' का कदम है

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल में इस समय लड़ाई ऐसी जगह हो रही है। जहां पर बहुत अधिक भारतीय नहीं हैं। इजराइल में भारतीय उन दूसरे क्षेत्रों में हैं। जहां पर लड़ाई नहीं हो रही है।

भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह इजराइल से भारतीयों को बचाव कार्य के तहत वापस स्वदेश नहीं ला रही है। यह भारतीयों को मदद उपलब्ध कराने का काम है। अपनी स्थिति को और अधिक साफ करते हुए भारत ने कहा कि जब किसी देश में अपने नागरिकों के बचाव के प्रति कोई देश इस कदर तक असंतुष्ट हो जाए कि वहां उसके नागरिकों की जान नहीं बच सकती है। उस स्थिति में बचाव कार्य चलाया जाता है। उसके तहत कोई भी देश अपने नागरिकों को बचाव कार्य के तहत वहां से निकालने का कार्य शुरू कर देती है। लेकिन इजराइल में हालत फिलहाल उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। यही वजह है कि सरकार इसे बचाव कार्य नहीं कह रही है।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल में इस समय लड़ाई ऐसी जगह हो रही है। जहां पर बहुत अधिक भारतीय नहीं हैं। इजराइल में भारतीय उन दूसरे क्षेत्रों में हैं। जहां पर लड़ाई नहीं हो रही है। हालांकि इसके बावजूद भारत ने अपने सभी नागरिकों को कहा है कि वह ऑपरेशन अजय के तहत उपलब्ध कराई जा रही मदद को हासिल कर सकते हैं। अगर वह भारत आना चाहें तो भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराने के पश्चात वह भारत लौट सकते हैं।

इस अधिकारी ने कहा कि इजराइल में करीब 18000 भारतीय रहते हैं। हमारा आकलन है कि लगभग सभी लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। अगर कुछ लोगों ने पंजीकरण नहीं कराया है तो उनको भी हमारी सलाह है कि वह पंजीकरण जरूर करायें। यह उन पर निर्भर करता है कि वह वापस आना चाहते हैं या नहीं आना चाहते हैं।

इस अधिकारी ने कहा कि इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत वापस आने वाले भारतीयों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इसके लिए फिलहाल एयर इंडिया के विमान को तैनात किया जा रहा है। लेकिन स्टैंडबाय या आपात स्थिति के लिए जेट एयरवेज के साथ ही भारतीय वायु सेना के विमान को भी रखा गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि फिलिस्तीन में रहने वाले भारतीयों को भी वापस लाने के लिए चर्चा की जा रही है। लेकिन ऑपरेशन अजय इस समय इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए शुरू किया गया है। जहां तक गाजा पट्टी में फंसे करीब एक दर्जन भारतीयों की बात है। उन सभी को यह सलाह दी गई है कि वह अगर वापस आना चाहते हैं। ऐसे में वह गाजा पट्टी सीमा से निकलकर तीसरे देश के माध्यम से भारत आने का प्रयास करे। गाजा पट्टी में फंसे भारतीय दूसरे
देश में स्थित भारतीय दूतावास से भी संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Latest