सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर मार्च 2023 में किए गए हमले में शामिल 10 खालिस्तानी समर्थकों की तस्वीरें गुरुवार को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जारी की हैं। मालूम हो कि खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास को कथित तौर पर निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की थी। इस हमले में दूतावास के अधिकारी घायल भी हुए थे।

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने वांछित अभियुक्तों के खिलाफ पहचान और सूचना नोटिस के लिए तीन अलग-अलग अनुरोध जारी किए हैं जिसमें ऐसी कोई भी जरूरी जानकारी मांगी गई है ताकि इन सभी की गिरफ्तारी हो सके।
NIA SEEKS INFO ON WANTED ACCUSED IN SAN FRANCISCO INDIAN CONSULATE ATTACK CASE pic.twitter.com/HkETEjlDoE
— NIA India (@NIA_India) September 21, 2023
NIA द्वारा जारी किए गए दो नोटिस में दो-दो आरोपियों की तस्वीरें हैं जबकि तीसरा नोटिस एक दूसरे मामले से जुड़ा हैं जिसमें छह आरोपियों की तस्वीरें हैं। NIA ने नोटिस में यह भी कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी साझा करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में 18-19 मार्च की मध्यरात्रि को भारत के वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमला किया गया था। खालिस्तानियों ने दूतावास में घुसकर उसे जलाने की भी कोशिश की थी। इतना ही नहीं कुछ अन्य समर्थकों ने दूतावास परिसर में दो खालिस्तानी झंडे भी लगाए थे और इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

इसके अलावा एक अन्य घटना में 1- 2 जुलाई की मध्यरात्रि में कुछ आरोपियों ने वाणिज्य दूतावास में प्रवेश किया और वाणिज्य दूतावास में आग लगाने का प्रयास किया था। उस वक्त वाणिज्य दूतावास के अधिकारी इमारत के अंदर मौजूद थे।
NIA ने बताया कि एजेंसी की एक टीम पिछले महीने अमेरिका आई थी और वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मिया के बयान भी दर्ज किए थे। इसके अलावा एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज और टूटे शीशे समेत कई सबूत भी जुटाए थे।