अमेरिका के विदेश मंत्री रहे माइक पोम्पिओ ने भारत-पाकिस्तान को लेकर धमाकेदार खुलासा किया है। एक किताब में उन्होंने दावा किया है कि साल 2019 में भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे और अमेरिका ने दखल देकर मामले को शांत कराया था। भविष्य में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार माने जाने वाले पोम्पिओ की इस किताब पर विवाद भी हो गया है, जिस पर भारतीयविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सीआईए के पूर्व प्रमुख रहे माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब 'नेवर गिव एन इंच' भारत के पुलवामा में हुए हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक से पैदा हालात का जिक्र करते हुए लिखा है कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की आपसी लड़ाई परमाणु युद्ध के कितने करीब पहुंच गई थी। उस वक्त मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकात के सिलसिले में हनोई में था। अचानक सुबह के वक्त भारतीय समकक्ष की अर्जेंट कॉल से मेरी नींद खुली।