Skip to content

अमेरिका में इसी महीने होगी भारत-पाकिस्तान की सुपर भिड़ंत

19 से 31 दिसंबर तक चलने वाले 13 दिनों के अमेरिकन प्रीमियर लीग में कुल सात टीमें भाग लेंगी जिसमें अफगानिस्तान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।

अमेरिकन प्रीमियर लीग का आगाज 19 दिसंबर से होना है। फोटो साभार सोशल मीडिया

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर किस कदर बेताबी रहती है, यह किसी से छिपा नहीं है। अब अमेरिका में भी भारत-पाकिस्तान की इसी पुश्तैनी प्रतिद्वंदिता का नजारा दर्शक देख सकेंगे। उन्हें ये मौका मिलेगा अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरे संस्करण में।

अमेरिकन प्रीमियर लीग के दौरान टेक्सास के ह्यूस्टन में 24 दिसंबर को मूसा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के मैचों को लेकर दर्शकों के उत्साह को देखते हुए इस मैच को सुपर मैच कहा जा रहा है।

इस दौरान प्रीमियम इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी करेंगे। वहीं पाकिस्तान की प्रीमियम पाक्स टीम की तरफ से सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर और फवाद आलम मैदान में उतरेंगे।

यह मैच इसलिए भी खास होगा क्योंकि एस. श्रीसंत 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल की यादों को ताजा करना चाहेंगे। उस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 17वें ओवर में सोहेल तनवीर का विकेट लिया था।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के बाएं हाथ के बॉलर तनवीर ने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना मेरे लिए हमेशा खास रहा है क्योंकि मैंने अपना टी20 और टेस्ट डेब्यू 2007 में उन्हीं के खिलाफ किया था।

गौरतलब है कि 19 से 31 दिसंबर तक चलने वाले 13 दिनों के अमेरिकन प्रीमियर लीग में कुल सात टीमें भाग लेंगी जिसमें अफगानिस्तान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।

Comments

Latest