भारत ने जिस तरह से कोरोना महामारी के खिलाफ आगे बढ़कर देश और दुनिया को राहत पहुंचाई, उसके कायल बड़े-बड़े देश रहे हैं। कोरोना से जंग के मोर्चे पर भारत ने अब दुनिया में एक और मिसाल कायम की है। भारत सरकार ने इंट्रा नेजल (नाक से ली जाने वाली) कोरोना वैक्सीन लॉन्च की है। इसका नाम iNCOVACC है। ऐसी वैक्सीन की शुरूआत करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।
इस वैक्सीन को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के उपक्रम बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस (BIRAC) के सहयोग से विकसित किया गया है। गुरुवार को भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और केंद्रीय अधिकारियों की उपस्थिति में इसे लांच किया। इस दौरान भारत बायोटेक के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्णा एला और सह-संस्थापक व एमडी सुचित्रा एला भी मौजूद थीं।