भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में पासपोर्ट कार्यालयों और विदेश में मिशनों व पोस्टों के माध्यम से 1.5 करोड़ से अधिक पासपोर्ट और संबंधित यात्रा दस्तावेज जारी किये गये हैं। यह वर्ष 2022 की तुलना में 16% से अधिक की वृद्धि है। भारत का विदेश मंत्रालय इस बढ़ोतरी को करीब छह महीने पहले की गई सेवा विस्तार की घोषणा की कामयाबी के तौर पर देख रहा है।
Passport Report Card.
— Muktesh Pardeshi (@MukteshPardeshi) December 11, 2023
At the end of November 2023, @passportsevamea @MEAIndia has issued more than 1.5 Crore passport and related travel documents through Passport Offices in India and Missions/Posts abroad. This has seen more than 16% growth over 2022. @SecretaryCPVOIA pic.twitter.com/SMXBNPHka0
गौरतलब है कि बीते 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) संस्करण 2.0 के दूसरे चरण को शुरू करने की घोषणा की थी जिसमें नए और उन्नत ई-पासपोर्ट शामिल करने की बात कही गई थी।
विदेश मंत्री ने तब बताया था कि पासपोर्ट सेवा के दूसरे चरण में नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट होंगे। उन्होंने देश और विदेश में पासपोर्ट कार्यालय से जुड़े अधिकारियों से अपील की थी कि वे समय पर विश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराएं।
वर्ष 2022 में 1.3 करोड़ से अधिक पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान की गई थीं जो 2021 की तुलना में 63 फीसदी अधिक थीं। 2022 से पहले के कुछ वर्षों में कोविड महामारी के चलते यात्रा और पासपोर्ट सेवाएं कम और अवरुद्ध रही थीं। 2022 में कोविड महामारी के क्रमिक खात्मे के साथ व्यवस्थाओं ने पटरी पर आना शुरू किथा था इसलिए पासपोर्ट सेवाओं में अधिक वृद्धि दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि PSP के दूसरे संस्करण में पासपोर्ट सेवा कार्यालय की ओर से नए, उनन्त और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट जारी किये गये हैं साथ ही सेवा कार्यक्रम ने गति भी पकड़ी है। बीते कुछ वर्षों में भारत से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यात्रा और व्यवसाय संबंधी आवागमन के साथ ही विदेश में शैक्षणिक कार्यक्रमों को लेकर चाहत बढ़ी है।