Skip to content

अमेरिका और भारत में खोले जाएंगे नए वाणिज्य दूतावास, बनी सहमति

अमेरिका भी भारत के बेंगलुरू में एक वाणिज्य दूतावास और अहमदाबाद में दूसरा वाणिज्य दूतावास खोलेगा। इस साल मार्च में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपनी बेंगलुरु यात्रा के दौरान अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के समक्ष शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शुरू करने की मांग रखी थी।

@narendramodi

दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका भारत के बेंगलुरू में एक वाणिज्य दूतावास और अहमदाबाद में दूसरा वाणिज्य दूतावास खोलेगा। इतना ही नहीं प्रशांत नॉर्थवेस्ट में सिएटल में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास को भी शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। यह लंबे समय से लंबित प्रस्ताव है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को रिकॉर्ड 1,25,000 वीजा जारी किए हैं।

अधिकारी ने एक मीडिया एजेंसी से कहा कि अमेरिका बेंगलुरु और अहमदाबाद में नए वाणिज्य दूतावास खोलने का इरादा रखता है। भारत भी 2023 में सिएटल में अपना वाणिज्य दूतावास शुरू करने जा रहा है। बता दें कि इस साल मार्च में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपनी बेंगलुरु यात्रा के दौरान अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के समक्ष शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शुरू करने की मांग रखी थी।

अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को रिकॉर्ड 1,25,000 वीजा जारी किए हैं। भारतीय छात्र पिछले साल अकेले 20% की वृद्धि के साथ अमेरिका में सबसे बड़ा विदेशी छात्र समुदाय रहा।

आपको मालूम हो कि वाशिंगटन डीसी में दूतावास के अलावा अमेरिका में भारत के पांच वाणिज्य दूतावास हैं। यह दूतावास न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, ह्यूस्टन और अटलांटा में हैं। वहीं भारत की राजधानी नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास दुनिया के सबसे बड़े अमेरिकी राजनयिक मिशनों में से एक है। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में अमेरिका के चार वाणिज्य दूतावास हैं।

#USA #India #ModivisitinUSA #PMModiinUSA #ConsulateinUSA #USAConsulate #Indian

Comments

Latest