Skip to content

US रिपोर्ट के बाद पाक को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने बढ़ाई मुस्तैदी

हाल ही में अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान की ऐसी आतंकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इसके लिए भारत सैन्य ताकत का भी इस्तेमाल कर सकता है।

भारत-पाकिस्तान पर पेट्रोलिंग करते बीएसएफ के जवान (फाइल फोटो) (साभार सोशल मीडिया)

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट आने के बाद भारत ने पाकिस्तान बोर्डर (एलओसी) पर सतर्कता बढ़ा दी है। बीएसएफ के जवानों ने सीमा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। हाल ही में अमेरिका के खुफिया विभाग की रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान अपनी छद्म युद्ध नीति के तहत उग्रवादियों को भारत की सीमा पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसा रहा है।

भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने का पाकिस्तान का पुराना इतिहास रहा है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान की ऐसी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इसके लिए भारत सैन्य ताकत का भी इस्तेमाल कर सकता है। रिपोर्ट में भारत और चीन के संबंधों के तनावपूर्ण बने रहने की आशंका भी जताई गई है।

कश्मीर विवाद और सीमा पार आंतकी हमलों को लेकर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में लंबे समय से खटास रही है। भारत कई बार कह चुका है कि आतंकवाद और संवाद दोनों एक साथ नहीं हो सकते। पाकिस्तान को अगर बात करनी है तो सकारात्मक माहौल बनाने के लिए आतंकवाद को शह देना बंद करना होगा।

खबरों के मुताबिक एलओसी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं। उनका कहना है कि अगर सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया गया या एलओसी पर नुकसान पहुंचाने के इरादे से घुसपैठ हुई तो वे पाकिस्तान को तबाह कर देंगे। जारी तस्वीरों में बीएसएफ के जवान एलओसी पर थर्मल इमेजिंग डिवाइस के साथ गश्त लगाते दिख रहे हैं।

रूस और यूक्रेन युद्ध ने आधुनिक दौर में संघर्ष की नई परिभाषा रच दी है। इसके संदर्भ में आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन युद्ध से प्रेरणा लेकर चीन अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने की कोशिश कर सकता है। अमेरिका की इस रिपोर्ट से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ही आरोप मढ़ दिए। अमेरिकी रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई गई है।

Comments

Latest