अमेरिका में अपने भारत विरोधी रुख के लिए चर्चित निवर्तमान सांसद एंडी लेविन ने कहा है कि भारत के सामने हिंदू राष्ट्र बनने का खतरा नजर आ रहा है। प्रतिनिधि सभा में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन विदाई भाषण में 62 वर्षीय लेविन ने कहा कि पूरी दुनिया में अमेरिका मानवाधिकारों की रक्षा में कामयाब रहा है, इसके बावजूद कई देशों में हालात बहुत विकट हैं।
मिशिगन का प्रतिनिधित्व करने वाले लेविन ने कहा कि मैं भारत जैसे देशों में मानवाधिकारों का पैरवीकर्ता रहा हूं। लेकिन विश्व का सबसे बड़े लोकतंत्र के सामने धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र बनने के बजाए हिंदू राष्ट्रवादी देश बनने का खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं हिंदू धर्म की मुरीद रहा हूं। जैन, बौद्ध और भारत के अन्य धर्मों से भी प्रेम करता हूं लेकिन हमें वहां लोगों के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता है। चाहे वे मुस्लिम हों, हिंदू हों, बौद्ध, यहूदी, ईसाई या जैन हों।