कनाडा के टोरंटो में 7 मार्च को आयोजित पीडीएसी-2023 सम्मेलन में भारत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारत के खन्न मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में होली मिलन समारोह भी हुआ, साथ ही इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के तहत बाजरे की बनी मिठाईयां और अन्य वस्तुएं भी वितरित की गईं।
इस मौके पर भारतीय अधिकारियों ने भारत में खनन के मौजूदा अवसरों को लेकर एक प्रजेंटेशन दी। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र भी किया गया। भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत के टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास और कोयला मंत्रालय और सीआईआई के अधिकारी भी शामिल हुए थे। बता दें कि भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी, उद्योग आधारित संगठन है जिसमें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के 9,000 सदस्य हैं। यह संगठन भारत के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखने के लिए काम करता है।
खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम के अंत में एक छोटा होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संभावित निवेशक, खनन विशेषज्ञ और खनिज खोजकर्ता भी शामिल हुए थे। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पहल इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स को लेकर भारत से लाई गईं बाजरे से बनी मिठाइयां और वस्तुओं भी कार्यक्रम के दौरान वितरित की गईं थीं।