भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। पिछले साल नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों लिए एयर सुविधा पोर्टल पर कांटेक्टलैस सेल्फ डिक्लेयरेशन भरना अनिवार्य बना दिया था। बहुत से यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सरकार ने अब घोषणा की है कि कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता को खत्म करने का यह फैसला लिया गया है। सरकार ने बताया कि भारत सहित दुनियाभर में कोरोना रोधी टीकाकरण भी अच्छी खासी संख्या में हो चुका है। सरकार ने रविवार को जारी आदेश में हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में बदलाव की जानकारी दी। सरकार का यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है।