पूर्वोतर भारत के राज्यों तक माल की आवाजाही को सुगम बनाने के मोदी सरकार के प्रयास के चलते आज बांग्लादेश के दो प्रमुख बंदरगाहों से ट्रांस शिपमेंट के लिए ट्रायल रन शुरू किया गया है। मंगलवार यानी 9 अगस्त को एक जहाज ट्रांजिट कार्गो के दो कंटेनरों के साथ बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह पहुंचा।
Trial runs for operationalizing bilateral Agreement for transit of goods to & from🇮🇳via Chattogram & Mongla Ports commence!
— India in Bangladesh (@ihcdhaka) August 8, 2022
Vessel carrying two 🇮🇳 transit containers arrived in Mongla Port today. Chairman Mongla Port Authority & AHC @ahcikhulna flagged off India bound cargo. pic.twitter.com/b5bbpNo8zG
ट्रायल रन शुरू में जुलाई से निर्धारित किया गया था लेकिन बांग्लादेशी अधिकारियों को सीमा शुल्क प्रक्रियाओं सहित कुछ व्यवस्थाओं को पूरा करने में समय लगा और ट्रायल आज शुरू हो पाया है। बता दें कि सिंतबर के पहले सप्ताह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की यात्रा पर होंगी।