Skip to content

भारत में MIHF खोलेगा 10 बेहतरीन मेडिकल इंस्टिट्यूट, यूरोप के डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग

डॉ. विवेक गुप्ता कहते हैं कि गुणवत्ता के लिहाज से भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल अच्छा काम कर रहे हैं पर उतना नहीं जितना कि सरकारी मेडिकल कॉलेज। डॉ. गुप्ता का दावा है कि अपने संस्थानों में हम जो प्रशिक्षण देंगे वह AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से बेहतर होगा।

Photo by Online Marketing / Unsplash

भारत में स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे की कुछ गंभीर चुनौतियां हैं। इसके लिए एमआई हार्ट एंड हेल्थकेयर फाउंडेशन (MIHF) यूरोप के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मिलकर भारत में 10 चिकित्सा संस्थान शुरू करेगा। इन संस्थानों में यूरोपीय देशों के चिकित्सा विशेषज्ञ या फैकल्टी भारत आएंगे और छात्रों को उन्नत प्रशिक्षण देंगे।

Covid-19 / face masks
by: @sjobjio / Portrait
Photo by SJ Objio / Unsplash

एक मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थापित किया जाएगा। इसकी निवेश लागत करीब 700 करोड़ रुपये आएगी। मध्य प्रदेश के ही भोपाल और उज्जैन में भी ऐसे ही कॉलेज खोले जाएंगे जिन पर 600 करोड़ रुपये खर्च आएगा। उत्तर प्रदेश में भी दो कॉलेज खोलने की योजना है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest