कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में गत 28 सितंबर को जिस पार्क को श्रीभगवद गीता पार्क नाम दिया गया, उसके एक चिन्ह को 2 अक्टूबर के दिन तोड़ दिया गया। इस मामले पर भारत ने निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम कहा और जांच की मांग की। हालांकि कनाडा पुलिस ने कहा कि हेट क्राइम का कोई सबूत नहीं है।
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को "हेट क्राइम" बताते हुए एक ट्वीट किया था कि हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में घृणा अपराध की निंदा करते हैं। हम कनाडा के अधिकारियों और पील पुलिस से जांच करने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।