भारत का 74वां गणतंत्र दिवस न्यू यॉर्क के वैष्णव मंदिर (वीटीएनवाई) में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारतीय मूल के लगभग लगभग 300 लोग इकट्ठा हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार मामलों पर नासाउ काउंटी कमिशन के अध्यक्ष डॉ. बॉबी कलोटी और नॉर्थ हेम्पस्टेड की टाउन क्लर्क रागिनी श्रीवास्तव थे।
उत्तरी अमेरिका के इस पहले पारंपरिक पश्चिम मार्गीय मंदिर की स्थापना वर्ष 1986 में अरविंद शाह ने कराई थी। भारतीय समुदाय के लोग 30 वषों से यहां लगातार गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस बार कार्यक्रम का आयोजन न्यू यॉर्क की कजनी सैम (सीएसएनवाई) और वीटीएनवाई संयुक्त रूप से किया।