न्यू जर्सी की वुडब्रिज टाउनशिप में 3 जुलाई को हजारों स्थानीय निवासी एल्विन मेमोरियल पार्क में इकट्ठा हुए और सभी ने मिलकर अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस उत्सव का प्रमुख आकर्षण शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन था जिसे न्यू जर्सी के फोर्ड्स में रॉयल अल्बर्ट पैलेस के मालिक अल्बर्ट जसानी द्वारा प्रायोजित किया गया था।



