अमेरिका के सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक परिदृश्य पर भारतीय-अमेरिकियों का प्रभाव दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। सार्वजनिक जीवन में भी भारतीय-अमेरिकी मजबूती के साथ कदमताल कर रहे हैं। मध्यावधि चुनाव की तैयारी की इस बेला में एक बार फिर भारतीय-अमेरिकी अपना असर दिखाने की तैयारी में हैं।
इसी क्रम में इंडियन अमेरिकन कॉकस (आईएसी) ने मध्यावधि चुनाव की तैयारी के लिए इलिनोइस में एक राजनीतिक कार्यक्रम की मेजबानी की। यह आयोजन नेपरविले, इलिनोइस के मॉल आफ इंडिया में 13 अक्टूबर को किया गया। आईएसी के अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम का उद्देश्य विशुद्ध रूप से राजनीतिक और अपने समुदाय की भलाई था।