Skip to content

कनाडा में खालिस्तानी हरकतों पर जयशंकर ने दी नसीहत, अपनी जिम्मेदारी समझें

कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह ओटावा पर निर्भर है कि एक लोकतांत्रिक समाज में ऐसी ताकतें स्वतंत्रता का दुरुपयोग न कर पाएं जो असल में हिंसा और कट्टरता का समर्थन करती हैं।

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह ओटावा पर निर्भर है कि एक लोकतांत्रिक समाज में ऐसी ताकतें स्वतंत्रता का दुरुपयोग न कर पाएं जो असल में हिंसा और कट्टरता का समर्थन करती हैं। सोमवार को कैनबरा में अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जयशंकर ने ये बात कही।

जयशंकर ने कहा कि आज के समय में देशों को यह समझना जरूरी है कि लोकतंत्र को किस तरह कायम रखा जाए। यह भी समझना होगा कि उनके ऊपर अन्य लोकतंत्रों को लेकर क्या जिम्मेदारियां हैं। उनसे पूछा गया था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर और खासतौर पर फैल रही इस तरह की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर क्या साउथ ब्लॉक ने चिंता जताई है? जयशंकर ने कहा कि समय-समय पर हमने कनाडाई सरकार से इस मसले पर बात की है। मैं खुद अपने समकक्षों से चर्चा कर चुका हूं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest