इंदौर में चल रहे भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और सूरीनाम के राष्ट्रपति इरफान अली ने भारत के लिए दिल छू लेने वाली बातें कहीं। उन्होंने कोरोना काल में वैक्सीन और दवाएं देकर देशों की मदद करने के लिए दिल खोलकर तारीफ की। मुख्य अतिथि इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके कर्जदार हैं।
PM @NarendraModi Ji showed the world what real love & hope is when he shared the vaccine with the rest of the world, says the President of Guyana H.E Mohamed Irfaan Ali.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 9, 2023
Guided by philosophy of 'Vasudhaiva Kutumbakam', India provided a healing hand to the world during COVID-19. pic.twitter.com/ShFiLJ0c4a
राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया कोरोना वायरस से त्रस्त थी, कई देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी, भारत खुद संकट का सामना कर रहा था, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने जरूरतमंद देशों को वैक्सीन और दवाएं उपलब्ध कराई। ऐसा करके आपने दुनिया को प्रेम और उम्मीद की नई रोशनी दिखाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मदद के लिए हम आपके आभारी हैं।