अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के 11 दिन बाद दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक हुई। 17वें दौर की इस उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता में पूर्वी लद्दाख में लंबित मसलों पर चर्चा की गई। उम्मीद जताई गई कि जल्द समाधान निकलेगा। हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के हाथ मिलाने और एक-दूसरे का अभिवादन करने के लगभग एक महीने बाद कोर कमांडर स्तर की यह बातचीत हुई है। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि लंबित मुद्दों के जल्द समाधान के लिए दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन के अनुरूप स्पष्ट और गहराई से बातचीत हुई।