कनाडा के ओटावा के पार्लियामेंट हिल में पहली बार हिमाचल प्रदेश के लोक नृत्य 'नाटी' की प्रस्तुति की गई। अयोजकों ने बताया कि हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन (HPGA) द्वारा हिंदू विरासत माह के दौरान उत्सव में यह लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय वर्मा भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में लोक नृत्य 'नाटी' की प्रस्तुति शिवानी राठौड़, शिखा वर्मा, नेहा शर्मा, सिमरन सिंह, प्रीति कालिया, वसुंधरा भारद्वाज, पूनम गुलेरिया, आशीष गुलेरिया और जतिन कालिया ने दी। कार्यक्रम में हिमाचल मूल के भाग्य चंदर, अरुण चौहान, विवेक नजर और सुनील शर्मा ने आयोजन के लिए सांसद चंद्र आर्य का धन्यवाद किया।