Skip to content

इलाह उमर ने भारत के खिलाफ फिर उगल जहर, अमेरिकी प्रशासन से की यह मांग

अमेरिकी कांग्रेसवुमैन इलाह उमर ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का इल्जाम भारत पर लगाते हुए अमेरिकी प्रशासन से कनाडाई सरकार के साथ सहयोग करने की मांग की है।

भारत से दुश्मनी और पाकिस्तान से दोस्ती रखने वालीं अमेरिकी कांग्रेसवुमैन इलाह उमर ने एक बार फिर भारत को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का इलाह ने सीधा इल्जाम भारत पर लगाया है। इसके साथ अमेरिकी प्रशासन से कनाडाई सरकार के साथ मिलकर जांच करने की मांग की है।

इलाह उमर ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की भारत सरकार द्वारा हत्या किए जाने का आरोप बेहद चिंताजनक है। अमेरिका को कनाडाई जांच का पूरा समर्थन करना चाहिए। हम इस बारे में ब्रीफिंग का भी अनुरोध कर रहे हैं कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसी तरह के ऑपरेशन चल रहे हैं।

वहीं इलाह उमर के बयान पर भारत की राजनीतिक पार्टी शिवसेना (UBT) की नेता और राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्रालय से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की निंदा करने वाली अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर के खिलाफ तुरंत जांच शुरू करने को कहा है।

इलाह उमर मिनसोटा के 5वें कांग्रेस जिले से कांग्रेसवुमैन हैं। वह अप्रैल 2022 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा कर चुकी हैं। इस पर बीते दिनों खुलासा हुआ था कि इस यात्रा को पाकिस्तान द्वारा फंड किया गया था।

पाकिस्तान की वार्षिक हाउसिंग फाइनेंसिंग डिस्क्लॉजर रिपोर्ट से पता चला था कि पाक सरकार ने 18 से 24 अप्रैल 2022 के बीच की उमर की यात्रा को प्रायोजित किया था जिसमें रहने के साथ-साथ खान-पान का भी बंदोबस्त किया गया था।

आपको बता दें कि उमर का भारत विरोधी रुख पुराना है। इस वर्ष जून में अमेरिका आए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी कांग्रेस में संयुक्त सत्र का भी उमर ने बहिष्कार किया था। उमर ने कहा था कि मोदी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है।

Comments

Latest