Skip to content

IELTS स्कोर बढ़ाने के लिए अब नहीं देनी होगी फिर से पूरी परीक्षा, आई अच्छी खबर

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा आदि जाने के लिए IELTS परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस समय व्यवस्था ये है कि अगर कोई अपना स्कोर सुधारना चाहता है तो उसे चारों मॉड्यूल में फिर से परीक्षा देनी पड़ती है। लेकिन अगले साल से इसमें राहत मिलने जा रही है।

Photo by Mana Akbarzadegan / Unsplash

अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में कामकाज, पढ़ाई या प्रवास के लिए जाने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वह इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम IELTS का अपना स्कोर (बैंड) सुधारने के लिए अपनी पसंद के किसी एक मॉड्यूल (विधा) में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकेंगे। यह मौका अगले साल मार्च से मिलने लगेगा।

Computer desktops
IELTS अंग्रेजी भाषा में दक्षता की एक मानक परीक्षा है जो आपको उस देश में काम करने, अध्ययन या प्रवास में मदद करती है जहां अंग्रेजी मूल भाषा है। Photo by Geometric Photography / Unsplash

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा आदि जाने के लिए IELTS परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस परीक्षा में उम्मीदवार के अंग्रेजी पढ़ने, बोलने, सुनने और लिखने के कौशल (मॉड्यूल) का परीक्षण किया जाता है। चारों मॉड्यूल के अंक मिलाकर ही बैंड स्कोर बनता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest