भारतीय-अमेरिकी सांस्कृतिक संघ (IACA) ने रविवार 10 सितंबर को डाउनर्स ग्रोव, आईएल के आशियाना बैंक्वेट्स में भव्य आयोजन कर अपने नायकों का सम्मान किया। विविधता में एकता और सांस्कृतिक गौरव का सभी सांस्कृतिक दलों ने मंच पर उत्साह के साथ जश्न मनाया।

IACA के युवाओं ने संगठन के मिशन और कार्यों को मंच से साझा किया। इसी दौरान IACA ने अपने नायकों को उनकी बहादुरी, समर्पण और समुदाय के प्रति सेवा के लिए सम्मानित किया। मुंबई से उड़ान एंटरटेनमेंट ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। उड़ान की संगीत प्रस्तुति ने हर किसी का दिल छू लिया।

इस अवसर पर कौंसुल विनोद गौतम और गोपाल लालमणि के अलावा FIA के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील शाह और वंदना झिंगन, मेघना बंसल, अजित पंत, राकेश मल्होत्रा, मधु उप्पल, हरिभाई पटेलजी, उमंग पटेलजी, नील पटेल, सोहन जोशी, डॉ. जयश्री राजू और अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए दिग्गजों और कानून तथा प्रवर्तन अधिकारियों में राज पिल्लई, यूएस नेवी वेटरन, जेम्स मेंड्रिक ड्यूपेज काउंटी शेरिफ, केविन कॉइन- सेफ सबर्ब्स यूएसए के संस्थापक और सीईओ, माइक गीगर- नेपरविले पुलिस अधिकारी, जेम्स 'कास्टा' कास्टानेडा- यूएस मरीन वेटरन, माइकल टेलरिनो- वेटरन्स के लिए K9 के संस्थापक और सीईओ, जेरोम 'सन्नी' जडांसविक्ज- यूएस आर्मी वेटरन (7वीं कैवलरी रेजिमेंट) शामिल थे।
इस अवसर पर IACA के कार्यकारी बोर्ड सदस्य विनीता गुलाबानी (अध्यक्ष), सोहन जोशी (चेयरमैन), उपाध्यक्ष राज नारायण, सचिव शानू सिन्हा और कार्यकारी निदेशक कमलेश कपूर, अनीता सूद-बेरी, प्रतिभा जैरथ, मनिका कुमारी, निशा सिन्हा, राहुल वाघ, पल्लवी मंत्री वाघ और सुधा जयसवाल मौजूद रहे।
संध्या की शुरुआत नीपा शाह और समायरा बोंगले द्वारा गाए गए भारतीय और अमेरिकी राष्ट्रगान से हुई और बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और दोनों देशों और संस्कृतियों का सम्मान करते हुए उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष ऋचा पाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।