अमेरिका में लगातार नौकरी से निकाले जा रहे भारतीय टेक पेशेवरों की कहानियां सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हैं। एक कहानी हनीषा जैन की भी है जो सिलिकन वैली छोड़कर भारत आ चुकी हैं। हनीषा 4 दिन पहले ही सैन फ्रांसिस्को से बैंगलोर लौटी हैं और इसके लिए वह दुखी नहीं बल्कि खुश हैं। इसका इजहार उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट से किया है। कैलिफोर्निया में एक स्टूडेंट हनीषा ने Layoff की सुनामी देखकर यह कदम उठाया।
लगभग 80 हजार से अधिक भारतीय पेशेवर अमेरिका की दिग्गज कंपनियों से निकाले जा चुके हैं। इनमें अधिकतर H1B पर हैं। अगर उन्हें 60 दिनों के भीतर नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें अमेरिका से वापस भारत भेज दिया जाएगा। हनीषा ने अपनी पोस्ट में अमेरिका के H1B को घुटन से भरा बताया है। हनीषा अपनी पोस्ट में बताती हैं कि उन्होंने सिलिकन वैली से भारत वापस आना क्यों ठीक समझा?