Skip to content

सिलिकन वैली छोड़ लौटी भारत, कहा- H1B वीजा की बंदिशों में सपनों का दम नहीं घोटना था

हनीषा बताती हैं कि मैंने यह फैसला इसलिए किया ताकि मैं हर वक्त ये डर महसूस न करूं कि मुझे किसी भी समय नौकरी से निकाला जा सकता। इसके अलावा H1B के कानूनों और प्रतिबंधों में मुझे नहीं फंसना था।

अमेरिका में लगातार नौकरी से निकाले जा रहे भारतीय टेक पेशेवरों की कहानियां सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हैं। एक कहानी हनीषा जैन की भी है जो सिलिकन वैली छोड़कर भारत आ चुकी हैं। हनीषा 4 दिन पहले ही सैन फ्रांसिस्को से बैंगलोर लौटी हैं और इसके लिए वह दुखी नहीं बल्कि खुश हैं। इसका इजहार उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट से किया है। कैलिफोर्निया में एक स्टूडेंट हनीषा ने Layoff की सुनामी देखकर यह कदम उठाया।

Hanisha Jain on LinkedIn: #business #india #f1 #f1visa #opt #internationalstudent… | 409 comments
Moving from Silicon Valley to India 3 days ago, I landed in Bangalore, India from San Francisco Why? -cause i chose a life without fear of being laid off… | 409 comments on LinkedIn

लगभग 80 हजार से अधिक भारतीय पेशेवर अमेरिका की दिग्गज कंपनियों से निकाले जा चुके हैं। इनमें अधिकतर H1B पर हैं। अगर उन्हें 60 दिनों के भीतर नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें अमेरिका से वापस भारत भेज दिया जाएगा। हनीषा ने अपनी पोस्ट में अमेरिका के H1B को घुटन से भरा बताया है। हनीषा अपनी पोस्ट में बताती हैं कि उन्होंने सिलिकन वैली से भारत वापस आना क्यों ठीक समझा?

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest