व्हाइट हाउस में घरेलू नीति सलाहकार का पद संभालने वाली भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन इन दिनों खासी रोमांचित हैं। डेमोक्रेट टंडन ने कहा कि वह प्रशासन में अपनी नयी भूमिका को लेकर खासी 'उत्साहित' हैं। सार्वजनिक नीति में विशेषज्ञता रखने वाली टंडन व्हाइट हाउस की घरेलू नीति सलाहकार के रूप में सुजेन राइस का स्थान लेंगी।
I’m excited for the important work of the Biden Harris Administration. Follow me at @NeeraTanden46 - got a lot to do!
— Neera Tanden🌻 (@neeratanden) May 26, 2021
नीरा टंडन (52) पहली एशियाई-अमेरिकी हैं जिन्हें व्हाइट हाउस में इस शक्तिशाली पद पर नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सचिव हैं।
टंडन ने बुधवार को AAPI (एशियाई-अमेरिकी प्रशांत द्वीपसमूह) विक्ट्री फंड की ओर से आयोजित AANHPI (एशियाई अमेरिकी, मूल निवासी हवाई और प्रशांत द्वीपसमूह) महिला समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं व्हाइट हाउस में अपनी नई भूमिका को लेकर अत्यधिक उत्साहित हूं और मैं एक ऐसे प्रशासन का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जिसमें इतने सारे AANHPI नेता हैं। इतनी सारी AANHPI महिला नेत्रियां हैं और इतने सारे नेता हैं जो हमारे समुदाय की महान विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भारतीय-अमेरिकियों सहित प्रख्यात AANHPI नेताओं से खचाखच भरे कैनेडी सेंटर ऑडिटोरियम को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा कि जब उन्होंने क्लिंटन प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस में काम किया था तो केवल मुट्ठी भर AANHPI लोग थे, लेकिन 25 साल बाद हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। बाइडेन प्रशासन के तहत सरकार की शायद ही कोई शाखा हो जहां प्रतिष्ठित पदों पर AANHPI न हों। हमारे पास हर एजेंसी में नेता हैं और मुझे गर्व है कि हमारे पास तीन AANHPI नेता हैं जो व्हाइट हाउस में नीति परिषदों का नेतृत्व कर रहे हैं। यह हमारे समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
टंडन ने बराक ओबामा और क्लिंटन दोनों प्रशासनों के साथ-साथ राष्ट्रपति अभियान और थिंक-टैंक में भी काम किया है। हाल ही में वह सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की अध्यक्ष और सीईओ थीं।
#NeeraTanden #WhiteHouse #JoBidenAdministration #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad