यूके की अदालत ने भारतीय मूल के शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उसे कम से कम 40 साल तक सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है। उस पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या का जुर्म साबित हुआ है।
भारत में केरल राज्य के मूल निवासी साजू चेलावालेल पूर्वी इंग्लैंड की नॉर्थम्प्टन क्राउन अदालत ने ये सजा सुनाई है। वह अपनी पत्नी अंजू असोक (35) और दो बच्चों जीवा साजू (छह) व जानवी साजू (चार) की हत्या का अपराध पहले ही स्वीकार कर चुका है। उसकी पत्नी नर्स का काम करती थी।