ब्रिटेन में एक भारतीय नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में महिला के पति पर तीन आरोप लगाए गये हैं। नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने अंजू अशोक (35), उसके छह वर्षीय बेटे जीवा सजू और चार वर्षीय जाह्नवी सूज की हत्या के आरोप में 52 वर्षीय सजू चेलावलेल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार महिला और दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई। नर्स अंजू अशोक मूल रूप से केरल के कोट्टायम की रहने वाली थीं। वह 2021 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में नर्स का काम कर रही थीं और केटरिंग जनरल अस्पताल में तैनात थीं।