एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हंटिंगटन, न्यूयॉर्क के शहर अधिकारियों ने मेलविले टाउनशिप की एक सड़क डीशोन ड्राइव का नाम बदलकर 'एचएच प्रमुख स्वामी ड्राइव' कर दिया है। स्वामी महाराज का जन्म शताब्दी समारोह मनाने के उद्देश्य से सड़क का नाम बदला गया है।
श्रद्धालुओं के बीच स्वामी महाराज 'परम पूज्य' हैं। स्वामी महाराज डीशोन ड्राइव स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के प्रेरक रहे हैं। काउंसिलमैन सल्वाटोर फेरो ने इस समारोह की मेजबानी की जिसमें देश, राज्य और शहर के उन अधिकारियों ने हिस्सेदारी की जो स्वामी महाराज के प्रशंसक और स्वामी नारायण मंदिर की सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के मुरीद हैं।