'हिंदू स्वयंसेवक संघ, यूएसए (HSS) यूथ्स' को '2023 सर्विस अबव सेल्फ MLK यूथ लीडरशिप अवार्ड' दिया गया है। ऑरोरा (IL) के मेयर रिचर्ड इरविन ने 16 जनवरी 2023 को HSS को यह सम्मान प्रदान किया। यह पुरस्कार युवा समूहों और युवा नेताओं को उनकी सामुदायिक सेवा और 'विविधता-समानता समावेश' (DEI) संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया जाता है।
HSS यूथ को यह सम्मान पिछले वर्ष उनकी ओर से चलाए गए खाद्य अभियान, हाईवे स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक शिक्षा तथा शिक्षकों को सम्मानित करने जैसे अन्य सेवा कार्यों के लिए दिया गया है। HSS की स्थापना 1989 में की गई थी। तब से ही HSS ने अपने सदस्यों को हिंदू धर्म के सार्वभौमिक मूल्यों जैसे कि मानवता, समानता, समावेशिता और समाज में जरूरतमंदों की सेवा करने पर ध्यान लगाने के लिए अभ्यस्त किया है।