7वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास की तरफ से आयुर्वेद सम्मेलन का आयोजन किया गया। 29 अक्टूबर को आयोजित इस सम्मेलन की थीम 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' रखी गई थी ताकि इस प्राचीन विरासत को ज्यादा से ज्यादा घरों और युवाओं तक पहुंचाया जा सके।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस आयोजन में भारतीय समुदाय से जुड़े लोग, योगगुरू, आयुर्वेद चिकित्सक और अन्य तमाम लोग शामिल हुए। महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने वैज्ञानिक जगत में आयुर्वेद की बढ़ती स्वीकार्यता और लोकप्रियता के बारे में बताया। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से हाल ही में भारत के जामनगर शहर में खोले गए ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडीशनल मेडिसन के बारे में जानकारी दी और लोगों से मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट) को अपनाने की अपील की।